45 साल बाद इथियोपिया जाएगा कोई भारतीय राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद का पहला दौरा

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 08:51 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पहले विदेशी दौरे पर इथियोपिया जाएंगे। इस दौरे की खास बात ये है कि पिछले 45 सालों में देश के किसी भी राष्ट्रपति ने इथियोपिया का दौरा नहीं किया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविंद 4 से 6 अक्टूबर के दौरान इथियोपिया के दौरे पर रहेंगे।

शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव नीना मल्होत्रा ने बताया कि करीब 45 साल बाद पहली बार कोई राष्ट्रपति अफ्रीकी देश इथोपिया का दौरा करेंगे। इससे पहले साल 1972 में तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरि ने इथोपिया का दौरा किया था।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार से छह अक्टूबर तक इथोपिया की यात्रा पर होंगे। वह इथोपियाई राष्ट्रपति मुलातू तेशोमी के बुलावे पर यह दौरा कर रहे हैं। वहां राष्ट्रपति कोविंद बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News