Rohan Mirchandani Passes Away: Epigamia के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 07:48 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देश के प्रमुख दही ब्रांड एपिगामिया (Epigamia) के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है। उन्होंने केवल 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण अपनी आखिरी सांस ली। एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट का एक प्रमुख ब्रांड बन चुका है, और इसके पेरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल में कई नामी निवेशक शामिल हैं।
साल 2013 में शुरू की थी कंपनी
रोहन मीरचंदानी ने अपने दो साथियों, अंकुर गोयल (जो वर्तमान में कंपनी के COO हैं) और उदय ठक्कर (जो डायरेक्टर हैं), के साथ मिलकर साल 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी। शुरुआत में कंपनी ने आइसक्रीम ब्रांड "होकि-पोकी" (Hoki Poki Ice Cream) लॉन्च किया, लेकिन बाद में साल 2015 में उन्होंने ग्रीक योगर्ट ब्रांड एपिगामिया पेश किया, जो बहुत जल्द लोकप्रिय हो गया।
एपिगामिया: दही से लेकर अन्य डेयरी उत्पाद तक
एपिगामिया सिर्फ ग्रीक योगर्ट ही नहीं, बल्कि अन्य कई डेयरी उत्पाद भी बनाता है। इसकी गुणवत्ता और स्वाद के कारण यह ब्रांड देशभर में तेजी से लोकप्रिय हो गया।
दीपिका पादुकोण समेत अन्य दिग्गजों का निवेश
ड्रम्स फूड इंटरनेशनल में कई प्रमुख हस्तियों ने निवेश किया है, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं। दीपिका ने 2019 में इस कंपनी में निवेश किया था। इसके अलावा, वर्लिनवेस्ट कंपनी भी इस कंपनी का एक बड़ा निवेशक है, जिसके पास 30% से ज्यादा हिस्सेदारी है।
कारोबार के विस्तार की योजना
रोहन मीरचंदानी के निधन से पहले ही ड्रम्स फूड इंटरनेशनल के भविष्य के लिए कई योजनाएं तैयार की जा चुकी थीं। कंपनी ने FY 2025-26 तक अपने कारोबार को 30 से ज्यादा शहरों में फैलाने की योजना बनाई थी। इसके तहत 20,000 से ज्यादा रिटेल टचपॉइंट्स तक अपने उत्पादों को पहुंचाने का लक्ष्य था। रोहन मीरचंदानी की इस अचानक हुई मौत से न सिर्फ उनकी कंपनी को नुकसान हुआ है, बल्कि देश की एक प्रमुख बिजनेस हस्ती भी हमसे छिन गई है।