EPFO की बड़ी पहल: 7.8 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा! जानें पूरी डिटेल्स

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश के करोड़ों नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब अपने सदस्यों को जनवरी 2026 से एटीएम के जरिए पीएफ की राशि निकालने की सुविधा देने की तैयारी में है। इससे कर्मचारियों को न सिर्फ ऑनलाइन क्लेम की झंझटों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि आपात स्थिति में तुरंत पैसे की जरूरत को भी पूरा किया जा सकेगा। EPFO की इस ऐतिहासिक पहल पर अंतिम मुहर अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में लग सकती है।

मौजूदा समय में EPFO से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरने, अप्रूवल का इंतजार करने और कागजी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। लेकिन एटीएम से निकासी की सुविधा शुरू होने के बाद, कर्मचारियों को इन झंझटों से छुटकारा मिल जाएगा। वे देशभर में किसी भी बैंक एटीएम से अपने पीएफ अकाउंट से निर्धारित सीमा तक पैसा निकाल सकेंगे। CBT के एक सदस्य ने मनीकंट्रोल को बताया कि EPFO का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एटीएम जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करने के लिए तैयार है। हालांकि, एटीएम से निकासी की सीमा तय करने पर विचार जारी है।

पीएफ फंड तक आसानी से पहुंच मिल सके

श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ चर्चा की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि एटीएम सुविधा को एक आवश्यकता के तौर पर देखा जा रहा है ताकि लोगों को उनके पीएफ फंड तक आसानी से पहुंच मिल सके, खासकर आपात स्थितियों में।

28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा

वर्तमान में EPFO के 7.8 करोड़ रजिस्टर्ड मेंबर्स हैं और उनके खातों में कुल 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा है। 2014 में यह आंकड़ा 7.4 लाख करोड़ रुपये और 3.3 करोड़ सदस्य था। सूत्रों के अनुसार, EPFO अपने सदस्यों को एक विशेष एटीएम कार्ड जारी कर सकता है, जिससे वे एटीएम के जरिए अपनी पीएफ राशि का एक हिस्सा निकाल सकेंगे। इस साल की शुरुआत में EPFO ने स्वचालित क्लेम निपटान की राशि को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था। इस सिस्टम में डिजिटल जांच और एल्गोरिदम के जरिए क्लेम अप्रूवल होता है, जो पूरी तरह KYC डिटेल्स पर आधारित है।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि EPFO द्वारा एटीएम से निकासी की सुविधा शुरू करने से सदस्यों को अपनी जमा पूंजी तक तुरंत और सुविधाजनक पहुंच मिल सकेगी। इससे आपात स्थिति में फंड की उपलब्धता आसान हो जाएगी और मौजूदा प्रक्रियात्मक देरी और कागजी कार्रवाई से मुक्ति मिलेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News