अरबों की संपत्ति की मालकिन, ब्रिटेन की first Lady अक्षता मूर्ति ने पहना था इतना सस्ता कुर्ता, कीमत मात्र इतने रूपए
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 11:35 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित हुई जी20 शिखर सम्मेलन में शीर्ष नेताओं के साथ इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी हिस्सा लिया। भारतीय मूल के नागरिक इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति जब भारत आए तो देश ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि को भारत का दामाद बताया। वहीं ऋषि सुनक के साथ-साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की सादगी ने भी सभी का दिल जीत लिया।

हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रही एक तस्वीर जिसमें सुनक जोड़ी अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने गई थी, यहां उनके सिंपल पहरावे की बहुत प्रशंसा की गई। उनके इस सिंपल अंदाज़ ने सबका मन जीत लिया है। सुनक और उनकी पत्नी बिते रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर गये थे। जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किये और पूजा अर्चना की। मंदिर में माथा टेकने गई ब्रिटेन की प्रथम महिला अक्षता मूर्ति ने बेहद सिपंल कुर्ती सेट पहना हुआ था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अरबों की संपत्ति की मालकिन के इस साधारण से दिखने वाले कुर्ते की कीमत जानकर आपको भी विश्वास नहीं होगा। बता दें कि फैब इंडिया के हरे और गुलाबी प्रिंटेड कुर्ते की कीमत मात्र 1499 रुपये है।

इतना ही नहीं जी-20 में भारत के दौरे के दौरान उन्होंने पिंक साड़ी पहन दुनिया भर में भारतीय सभ्यता और संस्कृति की मिसाल दी और आपने भारतीय होने पर गर्व भी महसूस किया। उनका ये अंदाज़ खूब पसंद किया जा रहा है।

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को ‘भारत का दामाद' कहा जाने पर उन्होंने गर्व महसूस करते हुए कहा कि भारत का जेह डौरा उनके लिए 'बेहद खास' है। ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं, सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है जो कि Infosys ( Indian multinational information technology company) के founder एन. आर. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं।
इतना ही नहीं नई दिल्ली की अपनी उड़ान में पत्रकारों से बातचीत में सुनक (43) ने कहा कि वह भारत आने को लेकर उत्साहित हैं ‘‘ भारत एक ऐसा देश जो मेरे लिए बहुत करीब और प्रिय है।''
