किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतिंकयों के बीच मुठभेड़ शुरू, एक आतंकी ढेर

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 01:53 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। अभी तक एक उग्रवादी के मारे जाने की खबर मिली है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के जंगल इलाके में हो रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है। जानकारी है कि दो दहशतगर्द छिपे हुये हैं और उनमें से एक ढेर किया जा चुका है।

PunjabKesari
सू़त्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वहीं दो आतंकी है जो किश्तवाड़ के ढचन से कुछ दिन पहले एसपअीे पर हमला करके भागे थे।  उन्होंने पुलिस एसपीओ से हथियार लूट लिये थे। इस हमले में एक एसपीओ शहीद हो गया था। दोनों आतंकियों ने पुलिस कर्मियों पर तेजदार हथियार से हमला किया था जिसमें एसपीओ विशााल सिंह गंभीर रूप् से घायल हो गया था जबकि रशीद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News