जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ सोमवार को रातभर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा के पदगामपुर इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया।

 

अधिकारी के मुताबिक, छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान भी घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News