पंजाब सरकार द्वारा दिए गए रोजगार ने बदली परिवारों की किस्मत
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 03:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क. लोगों को हर चीज के लिए किसी पर निर्भर बनाने के बजाय उन्हें रोजगार देकर सक्षम बनाना कहीं बेहतर है। रोजगार मिलने से न केवल उम्मीदवार और उसके परिवार को लाभ होता है, बल्कि इससे प्रदेश और देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। इसी सोच के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने पहले दिन से ही राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने की कोशिशें की हैं। इन प्रयासों के तहत पंजाब सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में लगभग 45,708 युवाओं को नौकरी दी है।
लुधियाना से शिवानी शर्मा का अनुभव
लुधियाना की शिवानी शर्मा ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग में फार्मिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नौकरी पूरी तरह मेरिट के आधार पर दी गई है और इसके लिए उन्हें कोई सिफारिश नहीं करनी पड़ी। उनकी खुशी का एक और कारण है। उनके भाई को भी इसी पद पर नौकरी मिलने जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया कि वे लोगों की भलाई के लिए इतना अच्छा काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने युवाओं से कहा कि भगवान ने उन्हें ऐसा मौका दिया है कि वे लोगों को नौकरी दिलाने के लिए काम कर सकें और उनके घरों में खुशियों के दीप जल सकें। युवाओं को कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि उम्मीद पर दुनिया कायम है। मेहनत करके वे अच्छी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें रोजगार के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है।