Honorarium Hike: सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया 10% मानदेय, अब इतनी बढ़कर मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए होमगार्ड स्वयंसेवकों और लांगरी का मानदेय बढ़ा दिया है। इस फैसले के बाद इन कर्मचारियों की खुशियां दोगुनी हो गई हैं, क्योंकि अब उन्हें पहले से अधिक वेतन मिलेगा। यह कदम कर्मचारियों के मनोबल को ऊंचा करने के साथ-साथ उनके जीवन स्तर में भी सुधार लाएगा। इस नई घोषणा के तहत, गृह रक्षा स्वयंसेवकों का प्रतिदिन मानदेय 877 रुपये से बढ़ाकर 965 रुपये कर दिया गया है, जो कि 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। वहीं, होमगार्ड स्वयंसेवक चतुर्थ श्रेणी समक्षक का प्रतिदिन मानदेय भी 747 रुपये से बढ़ाकर 822 रुपये कर दिया गया है।

लांगरी का मासिक मानदेय भी अब 10,529 रुपये से बढ़कर 11,571 रुपये हो गया है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा। यह सभी वृद्धि कर्मचारियों के लिए राहत की खबर साबित हो रही है, और उनके कामकाजी जीवन को और भी आसान बनाएगी। संबंधित खबरें भी चर्चा में हैं, जैसे राजस्थान में विधायकों का वेतन बढ़ाने की तैयारी और किसानों को मिली अनुदान राशि, जो राज्य में आम नागरिकों के लिए खुशी का कारण बन रही हैं। राजस्थान सरकार के इस कदम से कर्मचारियों को निश्चित ही बड़ी राहत मिलेगी और उनके कार्यों में और भी उत्साह देखने को मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News