Bill Gates Controversy: ‘रशियन लड़कियों’ से संबंध से बिल गेट्स को हुआ था यौन रोग? Epstein Files में चौंकाने वाला दावा

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 09:34 AM (IST)

वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स एक बार फिर Jeffrey Epstein मामले की वजह से सुर्खियों में हैं। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा सार्वजनिक किए गए नए दस्तावेजों ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक पर ऐसे आरोप लगाए हैं जो न केवल सनसनीखेज हैं, बल्कि उनकी निजी छवि पर भी गहरे सवाल खड़े करते हैं। हालांकि, ये तमाम दावे अभी तक सिर्फ कागजों तक सीमित हैं और इनके पीछे कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है।

Email Drafts में छिपे हैं 'जहरीले' आरोप
ताजा खुलासे उन Email Drafts पर आधारित हैं जो यौन अपराधी Jeffrey Epstein ने साल 2013 में खुद को ही भेजे थे। इन डिजिटल दस्तावेजों में चौंकाने वाली बातें कही गई हैं:-

रूसी महिलाओं से जुड़ाव: epstein के संदेशों में दावा किया गया कि गेट्स का संबंध कुछ रूसी युवतियों से था।

बीमारी का दावा: इन Emails में यह भी आरोप लगाया गया कि गेट्स एक गुप्त यौन रोग (STD) की चपेट में आ गए थे।

मेलिंडा गेट्स का जिक्र: सबसे गंभीर आरोप यह है कि गेट्स कथित तौर पर एंटीबायोटिक्स की तलाश में थे ताकि वे अपनी तत्कालीन पत्नी मेलिंडा को भी अनजाने में दवा दे सकें।

सबूत मिटाने की कोशिश: epstein ने यह भी लिखा कि गेट्स ने उससे इस मामले से संबंधित पुराने संवाद हटाने का अनुरोध किया था।

गेट्स खेमे का पलटवार:  यह सिर्फ एक कुंठित अपराधी की खुन्नस है 
बिल गेट्स के प्रतिनिधियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे चरित्र हनन का प्रयास बताया है। प्रवक्ता के अनुसार, ये दस्तावेज सिर्फ यह साबित करते हैं कि जब गेट्स ने एपस्टीन से दूरी बना ली थी, तो वह बौखला गया था। epstein अपनी नाराजगी निकालने और गेट्स को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा था।

न्याय विभाग की सफाई और पुरानी तस्वीरों का साया
अमेरिकी प्रशासन ने अब तक एपस्टीन मामले से जुड़ी करीब 30 लाख फाइलों और लाखों तस्वीरों को जनता के सामने रखा है। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी फाइल में नाम होने का मतलब यह कतई नहीं है कि वह व्यक्ति अपराधी है। इन दस्तावेजों के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें bill gates और epstein एक साथ नजर आ रहे हैं। गेट्स पहले भी कई बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर चुके हैं कि एपस्टीन से मिलना उनकी एक बड़ी भूल थी और उन्हें इसका गहरा पछतावा है।

मेलिंडा गेट्स और तलाक का वो अनकहा सच
गौरतलब है कि बिल और मेलिंडा गेट्स का 27 साल पुराना रिश्ता 2021 में टूट गया था। उस वक्त मेलिंडा ने संकेत दिया था कि एपस्टीन के साथ बिल की बढ़ती नजदीकी और कुछ निजी कारण इस अलगाव की बड़ी वजह थे। हालांकि, उन्होंने कभी भी इन 'STD' या रूसी महिलाओं जैसे आरोपों का खुलकर जिक्र नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News