माता वैष्णों देवी गए Elvish Yadav के साथ हुई बुरी घटना...पिटते-पिटते बचे: वायरल हुआ Video
punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 12:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: यूट्यूबर और बिग बाॅस ओटीटी सीजन 2 के विनर Elvish Yadav एक बार फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में माता वैष्णों देवी गए एल्विश यादव के साथ एक बुरी घटना हो गई। एल्विश यादव हाल ही में अपने दोस्त राघव शर्मा के साथ जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर गए थे। इस दौरान वह भीड़ से घिर गए और जमकर हाथापाई हुई।
दरअसल, कटरा में एल्विश यादव और राघव शर्मा को भीड़ ने घेर लिया और इस बीच एक शख्स ने राघव शर्मा का कॉलर पकड़ लिया और दोनों के बीच झड़प हो गई। हालांकि एल्विश भी मारपीट का शिकार होते-होते बचे वह समय रहते वहां से निकल गए।
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के झगड़े का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने राघव को घसीट रहा है और मारपीट करता है। इतने में एल्विश वहां से भाग गए। इतने में गार्ड्स आए और वे राघव को लेकर चले गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये झड़प एक सेल्फी को लेकर हुई थी। दरअसल, एक शख्स एल्विश और राघव के साथ फोटोज क्लिक कराना चाहता था लेकिनमना करने पर उसने वहां बहस शुरू कर दी और झगड़ा हाथापाई पर आ पहुंचा।
#ElvishYadav and #RaghavSharma confronted and Almost beaten by person in Karta Jammu, ELVISH ran away to save himself pic.twitter.com/rHPkodB548
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2023