Electricity Rate: दीपावली से पहले बढ़े बिजली के दाम, 83 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इस बार दीपावली के अवसर पर 83 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में वृद्धि होने वाली है। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने अक्टूबर महीने के लिए फ्यूल पावर परचेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट (FPPCA) की नई दरें जारी कर दी हैं। इसमें प्रति यूनिट 6 पैसे से लेकर 26 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है, जिसके कारण उपभोक्ताओं के बिजली बिल अक्टूबर महीने में 26 रुपये से लेकर 104 रुपये तक महंगे हो सकते हैं।

बिल में सरचार्ज के रूप में वसूली

राज्य में बाजार से बिजली खरीद की अधिक लागत को उपभोक्ताओं के अगले महीने के बिल में सरचार्ज के रूप में वसूली की व्यवस्था लागू है। यदि बिजली खरीद की लागत कम होती है, तो उपभोक्ताओं को रिबेट के रूप में फायदा दिया जाता है। इस नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई लागत का भुगतान करना होता है।

पिछले कई महीनों से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में सरचार्ज का सामना करना पड़ रहा है, और यह सिलसिला अक्टूबर में भी जारी रहेगा। खासतौर पर दीपावली के समय बिजली की खपत सामान्य महीनों की तुलना में बढ़ जाती है, जिससे बिलों में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है।

बढ़ी हुई दरें

अक्टूबर 2025 में लागू होने वाली नई दरों के अनुसार, बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 6 पैसे, सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 17 पैसे, कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए 24 पैसे, सरकारी संस्थानों के लिए 23 पैसे, निजी ट्यूबवेल के लिए 7 पैसे, औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए 23 पैसे, मिक्स्ड लोड के लिए 21 पैसे, रेलवे के लिए 21 पैसे, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों के लिए 21 पैसे, अस्थायी निर्माण के लिए 26 पैसे और कृषि गतिविधियों के लिए 12 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News