Electricity Bill: 1 अप्रैल से बिजली हुई सस्ती, सरकारी ने किया 1 रुपये प्रति यूनिट कटौती का ऐलान...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मी ने पूरे देश में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, जिससे लोग भीषण गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। असम में भी मंगलवार को तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया। इसी बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्यवासियों को राहत देने वाली घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को सस्ती बिजली मिलेगी और यह कोई "अप्रैल फूल मजाक" नहीं है, बल्कि सच्ची राहत है। 

बिजली दरों में कटौती का ऐलान
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "अप्रैल आ गया है, तापमान बढ़ेगा, लेकिन आपका बिजली बिल कम होगा। आज से असम के परिवारों को बिजली बिल में 1 रुपये प्रति यूनिट की छूट मिलेगी। साथ ही, साल के अंत में भी अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह अप्रैल फूल प्रैंक नहीं, बल्कि सच्चाई है।"

बजट में किया वादा हुआ पूरा
गौरतलब है कि असम सरकार पहले ही इस फैसले की घोषणा कर चुकी थी कि 1 अप्रैल 2025 से बिजली की दरें कम कर दी जाएंगी। नए टैरिफ आज से लागू हो गए हैं, जिससे सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 1 रुपये प्रति यूनिट की कटौती का लाभ मिलेगा।

इसके अलावा—
- कृषि, औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों के लिए भी 25 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है।
-सरकार का कहना है कि यह बजट में किया गया वादा था, जिसे अब पूरी तरह लागू कर दिया गया है।

अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि—
- पश्चिमी और पूर्वी भारत को छोड़कर, देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।
- उत्तर भारत, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अप्रैल से जून तक लू चलने की संभावना है।
- अधिकांश क्षेत्रों में रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News