साल 2025 में आ रहा है Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 04:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क. हुंडई मोटर क्रेटा SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है, जो 2025 की शुरुआत मे लॉन्च हो जाएगा। यह क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित होगा। यह गाड़ी MG ZS EV, महिंद्रा XUV400 सहित आगामी टाटा कर्व EV, मारुति सुजुकी eVX जैसे मॉडल्स को टक्कर देगी। हुंडई क्रेटा ईवी टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट की गई थी। 

PunjabKesari

सुविधाएं

Hyundai Creta EV में एक बंद फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर, नए अलॉय व्हील्स और सामने की तरफ चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसके केबिन में इंटीग्रेटेड ट्विन-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन डिस्प्ले होगी। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक कूल्ड ग्लवबॉक्स और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। 


रेंज

अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर की रेंज देने वाली बैटरी के साथ सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) क्षमता मिलने की भी संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News