जम्मू कश्मीर के मुख्य निवार्चन अधिकारी ने की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 12:06 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेन्द्र कुमार ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की और आगामी लोकसभा चुनाव तथा राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सीईओ को चुनाव निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए, विभिन्न आदेशों के पालन के लिए तथा पिछली बैठकों के दौरान सीईओ कार्यालय से दिए गए परामर्शों के कार्यान्वयन के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई।

प्रवक्ता के अनुसार, सीईओ ने प्रत्येक उपायुक्त को अपने अपने जिलों में चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय से पहले पूरी करने और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही सीईओ ने लोगों को मतदान के बारे में जागरुक बनाने के लिए अभियान तेज करने को भी कहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News