जम्मू विश्वविद्यालय में पहली बार होंगे छात्र संघ के चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 02:16 PM (IST)

जम्मू : जम्मू विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से विद्यार्थियों में चुनावों को लेकर उत्साह भी आरंभ हो गया है क्योंकि जम्मू विश्वविद्यालय में पहली बार छात्र संघ के चुनाव होने जा रहे हैं। नोटिफिकेशन के तहत 25 सितम्बर को एग्जीक्यूटिव काउंसिल सदस्य के लिए चुनाव होंगे जबकि प्रधान व अन्य पदों के लिए 6 अक्तूबर को चुनाव होंगे। यह चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होंगे। मिली जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर को एग्जीक्यूटिव काउंसिल सदस्य के चुनाव विभागीय स्तर पर होगें। इसके लिए उम्मीदवार 19 सितम्बर तक नामाकंन पत्र भर जाएगें और 21 सितम्बर को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।


इस बीच यदि कोई उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहे तो वे 20 सितम्बर को अपना नामाकंन वापस ले सकता है। प्रधान व अन्य पदों के लिए चुनाव 6 अक्तुबर को होगें। इसके लिए उम्मीदवार 27 सितम्बर से 3 अक्तु बर तक नामाकंन पत्र भर सकते हैं। 4 अक्तुबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, इस दौरान जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहे वे 4 अक्तुबर को 12 बजे तक अपना नाम वापस ले सकता है। बताया जा रहा है कि 6 अक्तुबर को ही चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएगे।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News