चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक जम्मू कश्मीर का करेंगे दौरा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 12:30 AM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के समय के बारे में सुझाव देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षक जल्दी ही राज्य का दौरा करेंगे। तीनों पर्यवेक्षकों- नूर मोहम्मद, ए. एस. गिल और विनोद जुत्शी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा तथा आयुक्तों अशोक लवासा तथा सुशील चंद्रा से मुलाकात की।

चुनाव आयोग के एक बयान में यह जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया है कि बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों से अनुरोध किया गया कि वे जल्द से जल्द राज्य का दौरा करें। जम्मू और कश्मीर विधानसभा भंग कर दी गई है। इसलिए चुनाव आयोग छह महीने की अवधि के भीतर नए चुनाव कराने के लिए बाध्य है। यह अवधि मई में समाप्त हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News