दिल्ली चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने की समीक्षा बैठक

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सोमवार को फिर समीक्षा बैठक की और पारदर्शी तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ाई से नियमों का पालन करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के अलावा दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और मुख्य सचिव से बातचीत की तथा गृह मंत्रालय तथा रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की। इस बैठक में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा भी मौजूद थे। 

समीक्षा बैठक में चुनाव की तैयारियों और उसके प्रबंधन के बारे में केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के अलावा पुलिस एवं खर्च पर्यवेक्षकों के साथ भी विचार विमर्श किया गया और ईवीएम-वीवीपेट और उड़न दस्ते, पेड न्यूज,सीविजिल एवं अन्य तरह की निगरानियों आदि के बारे में भी समीक्षा की गई तथा दिव्यांगों तथा वयोवृद्ध मतदाताओं के आवागमन की सुविधा की भी समीक्षा की गई। बैठक में विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एम के दास और विशेष खर्च पर्यवेक्षक बी मुरली कुमार भी मौजूद थे। उन्होने संवेदनशीन इलाकों में मतदान की जमीनी हकीकत और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News