चुनाव आयोग ने EVM में खराबी की खबरों को किया खारिज

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वीवीपैट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार कर दिया। आयोग ने स्पष्ट किया है कि चार लोकसभा तथा विधानसभा की 10 सीटों के लिए आज हो रहे उपचुनावों में ईवीएम संबंधी खबरें बढा चढाकर पेश की जा रही हैं। आयोग के अनुसार लोक सभा या विधान सभा की हर सीट के लिए होने वाले चुनाव में पहले से ही पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीनें रखी होती हैं ताकि गड़बडी की किसी भी शिकायत पर आरक्षित मशीन का तत्काल इस्तेमाल हो सके।

बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई खबरें 
आयोग ने स्पष्ट किया कि आरक्षित ईवीएम मशीने सेक्टर चुनाव अधिकारी के पास रहती हैं और किसी भी पोलिंग बूथ में ईवीएम में गड़बी की शिकायत आने पर उसे बदल देता है। एक सेक्टर में 10 से 12 मतदान केंद्र होते हैं इसलिए मशीन में गड़बडी आने या उसके काम नहीं करने पर 30 मिनट के भीतर दूसरी मशीन मतदान केंद्र पर पहुंचा दी जाती है। कुछ चैनलों में महाराष्ट्र के भंडारा गोडिया संसदीय क्षेत्र में 35 मतदान केंद्रों पर मतदान रद्द करने की खबरें प्रसारित की जा रही है जो पूरी तरह गलत है। इसी तरह से कुछ इस संसदीय सीट पर 25 प्रतिशत ईवीएम के खराब होने संबंधी खबरें भी निराधार हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News