एक्टर पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने बनाया अपना नेशनल आइकॉन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 07:37 AM (IST)

नई दिल्लीः मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सोमवार को ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के साथ मिलकर मतदान के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रेडियो शृंखला की शुरुआत की। कुमार ने इस अवसर पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को आयोग के लिए ‘राष्ट्रीय आइकन' बनाये जाने की घोषणा करते हुए मतदाताओं में जागरुकता के लिए जुड़ने पर त्रिपाठी की प्रशंसा की। आकाशवाणी के विविध भारती और अन्य स्टेशनों के माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार को 15-15 मिनट की 52 कड़ियां प्रसारित की जाएंगी।

‘‘मतदाता जंक्शन'' नाम वाले कार्यक्रम की पहली कड़ी सात अक्टूबर को प्रसारित की जाएगी। कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर के मतदाताओं से संपर्क का एक मजबूत मंच होगा। सूचना और मनोरंजन से युक्त यह कार्यक्रम विशेषकर शहरों में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने का रास्ता निकालेगा और श्रोताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराएगा। इस अवसर पर पांडेय ने चुनावों में मतदान का बेहतर प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओें में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News