अगले साल तक लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने में सक्षम हो जाएंगे : EC

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करने के मुद्दे पर रजामंदी जाहिर की है। केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि चुनाव आयोग अगले साल तक एक साथ चुनाव करने में सक्षम हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि, सितंबर 2018 तक आयोग को 40 लाख मशीनें मिल जाएंगी। ओपी रावत ने बताया, ‘केन्द्र सरकार ने निर्वाचन आयोग को पूछा था कि लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए सक्षम होने के लिए उसे किस चीज की जरूरत है?' इसके जवाब में निर्वाचन आयोग ने नई ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनें खरीदने के लिए केन्द्र से कोष की मांग की थी। उन्होंने बताया कि यह हमें मिल भी गया है। 

उनके मुताबिक आयोग जरूरी संसाधन जुटाने में अगले साल तक सक्षम हो जाएगा। इसके लिए वीवीपीएटी खरीदने के लिए 3400 करोड़ रुपए मिले हैं और ईवीएम मशीनें खरीदने के लिए 12,000 करोड़ रुपए मिले हैं। सितंबर 2018 तक आयोग को 40 लाख मशीनें मिल जाएंगी।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने संबंधी अन्य जरूरी प्रावधान करने का दायित्व केंद्र सरकार का है। एेसे में हम यह नहीं बता सकते कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कब से कराए जा सकेंगे। इसका फैसला केंद्र सरकार राज्यों की सरकारों से सहमति पर निर्भर करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News