चुनाव आयोग ने मोदी को एक और मामले में दी क्लीनचिट

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 08:54 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में क्लीनचिट दे दी है। आयोग ने मोदी के 21 अप्रैल को गुजरात के पाटन में दिए गए भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि मोदी का गुजरात के पाटन में दिए गए भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर दावा किया गया था कि मोदी ने अपने भाषण के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
PunjabKesari
इस बारे में आयोग ने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्टर मांगी थी। रिपोर्ट मिलने पर आयोग ने उसका अध्ययन किया और पाया कि मोदी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
PunjabKesari
आयोग ने शुक्रवार को भी मोदी को दो मामलों में क्लीनचिट दी थी। इस तरह से आयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के छह मामलों में मोदी को क्लीनचिट दे चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News