EVM ओपेन चैलेंज, चुनौती से पीछे हटी माकपा और राकांपा

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 07:53 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी कर मशीन को हैक करने की चुनौती में आज अंतिम समय में कोई राजनीतिक दल शामिल नहीं हुआ। आयोग द्वारा आज ईवीएम को हैक करने के लिये आयोजित खुली चुनौती में शामिल हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रतिनिधियों के मशीन को हैक करने की अनिच्छा जाहिर करने के बाद आयोग ने कहा कि यह ईवीएम की सर्वमान्य स्वीकार्यता को साबित करता है।
PunjabKesari
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित खुली चुनौती में सिर्फ राकांपा और माकपा ने हिस्सा लिया था। हालांकि चुनौती में शामिल होने आए दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम हैक करने के बजाय मशीन के तकनीकी पहलुओं से जुड़ी कुछ भ्रांतियों को दूर करने का अनुरोध किया। आयोग ने 12 मई को ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को खुली चुनौती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन 3 जून को आयोजित होने वाली चुनौती को स्वीकार करने की 26 मई को निर्धारित समय सीमा में सिर्फ दो दलों ने ही आवेदन किया था।
PunjabKesari
जैदी ने बताया कि आयोग ने चुनौती के लिए हाल ही में सम्पन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 12 विधानसभा क्षेत्रों में इस्तेमाल की गई 14 मशीनों को हैक करने के लिए दावेदारों को मुहैया कराने के लिए चुना था। उन्होंने बताया कि दोनों दलों द्वारा मशीन हैक करने की अनिच्छा जाहिर करने पर उनकी मांग के मुताबिक आयोग की तकनीकी विशेषज्ञों की समिति के सदस्यों ने दोनों दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम के तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News