रुपए बदलवाने की कतार में खड़े बुजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 07:06 PM (IST)

सागर : मध्यप्रदेश के सागर में मकरोनिया स्थित एक बैंक में 500 एवं 1000 रुपए के अमान्य नोटों को बदलवाने के लिए लंबी कतार में खड़े एक बुजुर्ग की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। मृतक की पहचान विनय कुमार पांडे (69) के रूप में हुई है। वह शहर के दूरसंचार कॉलोनी में रहते थे तथा बीएसएनएल से सेवानिवृत्त थे। विनय के बेटे विनोद पांडे ने बताया कि उसके पिताजी सरकार द्वारा बंद किए गए 500 एवं 1000 के नोटों को बदलवाने के लिए मकरोनिया स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कल दोपहर 11 बजे गए थे और वहां लगी लंबी कतार में खड़े हो गए।

करीब आधा घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद उन्हें घबड़ाहट होने लगी और अचानक वह जमीन पर गिर पड़े। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उन्हें तुरंत एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका चेकअप किया और बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उन्होंने कल करीब दोपहर 12 बजे दम तोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News