डॉक्टर की गुंडागर्दी: पत्नी के इलाज के लिए लाइन में खड़े बुजुर्ग को पैर से पकड़ कर घसीटा और मारे थप्पड़
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश के छतरपुर के जिला अस्पताल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहाँ एक डॉक्टर ने 77 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी, जो अपनी पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल की लाइन में लगे थे। डॉक्टर ने न केवल बुजुर्ग का कॉलर पकड़ा और उन्हें थप्पड़ मारे, बल्कि उनकी पैर पकड़कर अस्पताल के फर्श पर घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले जाने की कोशिश भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है।
यह घटना 17 अप्रैल को छतरपुर जिला चिकित्सालय में हुई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर बुजुर्ग के साथ मारपीट कर रहा है और उन्हें धमका रहा है, जब लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो डॉक्टर वहां से भाग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुजुर्ग की पिटाई करने वाला डॉक्टर 14 नंबर कमरे में बैठा था।
गुंडागर्दी का शिकार हुए 77 वर्षीय उधवलाल जोशी ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को कई दिनों से पेट की समस्या थी, जिसके इलाज के लिए वे अस्पताल गए थे और लाइन में खड़े थे। तभी एक डॉक्टर आया और भीड़ ज्यादा होने पर पूछने लगा कि वे लाइन में क्यों लगे हैं। उधवलाल का आरोप है कि बहस के दौरान डॉक्टर ने उन्हें कान के पास थप्पड़ मारा और फिर उन्हें घसीटते हुए अस्पताल की पुलिस चौकी तक ले गया।
इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर जीएल अहिरवार ने कहा कि वीडियो में दिख रही घटना बहुत निंदनीय है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है, जहाँ एक डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, उसने एक असहाय बुजुर्ग के साथ इस तरह का बर्ताव किया। अब देखना यह है कि अस्पताल प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।