Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, शिवसेना बोली- पीएम मोदी और शाह का फैसला स्वीकार्य

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 01:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार सुबह राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने शिंदे से नए सीएम के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के लिए कहा, क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद इस पद के लिए कौन होगा, इस पर सस्पेंस जारी है। राजभवन जाने के दौरान शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार भी थे।

नई सरकार जल्द से जल्द शपथ लेगी- केसरकर
निवर्तमान महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में मंत्री रहे दीपक केसरकर ने संवाददाताओं से कहा, "मुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के लिए कहा है।" एक सवाल के जवाब में केसरकर ने कहा कि नई सरकार जल्द से जल्द शपथ लेगी।

भाजपा, शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटें जीतकर भारी जीत हासिल की, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं में अब तक इस बात पर आम सहमति नहीं बन पाई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए।

जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें स्वीकार्य होगा- केसरकर
अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पूछे जाने पर केसरकर ने कहा, "हर राजनीतिक कार्यकर्ता चाहता है कि मुख्यमंत्री उसकी पार्टी से हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वह हम सभी को स्वीकार्य होगा।" शिवसेना नेता ने कहा, "शिंदे ने वरिष्ठ नेताओं (मोदी और शाह का स्पष्ट संदर्भ) से कहा है कि वे जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें स्वीकार्य होगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News