बिहार में आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 09:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि राज्य की राजधानी पटना और औरंगाबाद में तीन-तीन मौतें हुईं, जबकि नवादा और सारण में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। कुमार ने लोगों से अपील की कि वे आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। राज्य के चार जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News