आर्टिकल 370 का असरः सीमा पर भारत-पाक सैनिकों के बीच नहीं बंटी मिठाइयां

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 02:24 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  फैसले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव फिर से चरम पर है। यही वजह है कि आज  ईद उल अजहा के मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच अंतराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान नहीं हुआ।

PunjabKesari

जानकारी  के अनुसार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने पर पाकिस्तान द्वारा एकतरफा ढंग से भारत से राजनयिक संबंध तोड़ लेने को सीमा पर ईद के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं होने की वजह के रूप में देखा जा रहा है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की मिठाई और बधाई देने की पहल का पाकिस्तानी पक्ष ने जवाब नहीं दिया। इस संबंध एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ सोमवार को ईद उल अजहा के मौके पर पारंपरिक कार्यक्रम नहीं हुआ।'' तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी इस सीमा पर तैनात दोनों देशों के प्रहरी बल ईद, होली, दीपवाली जैसे बड़े त्योहारों और दोनों देशों के राष्ट्रीय पर्वों के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई देते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News