देशभर में आज मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ईद की बधाई दी। कोविंद ने ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में कहा कि सभी देशवासियों खास तौर से देश और विदेशों में रह रहे हमारे मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए तथा हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मजबूत बनाए।
PunjabKesari

राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू तीनों भाषाओं में ईद की बधाई दी। मोदी ने ईद की बधाई देते हुए समाज में एकता और सद्भाव बढ़ने की कामना की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ईद मुबारक। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह दिन समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News