शिक्षा मंत्रालय ने क्लास 6 से 8वीं तक के लिए जारी की गाइडलाइंस,  10 दिन बिना बैग के स्कूल जाएंगे बच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 09:17 AM (IST)

नई दिल्लीः शिक्षा विभाग ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत बच्चों को 10 दिन बिना बैग के स्कूल भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मस्ती और सीखने का एक अनोखा अनुभव देना है। इन 10 दिनों के दौरान, बच्चे गांवों और पार्कों का दौरा करेंगे, मेलों में जाएंगे और कई प्रकार की गतिविधियों में भाग लेंगे। इस पहल का मकसद बच्चों को किताबों के बोझ से दूर रखकर वास्तविक जीवन की अनुभवात्मक शिक्षा देना है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 6-8 क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए जारी गाइडलाइंस में यह सिफारिश की है। गाइडलाइंस के अनुसार, बिना बस्ते वाले दिनों में बच्चों को आर्टिस्ट, स्पोर्ट्समैन, एनीमेशन, ग्राफिक डिजाइनर, फैशन डिजाइर समेत अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मिलवाया जाए। इसमें स्कूलों को भी सलाह दी गई है कि वार्षिक कैलेंडर में दो बार यानी 5-5 दिन Bagless Days के तौर पर तय किए जा सकते हैं। 

NCERT के डायरेक्टर प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी ने इन गाइडलाइंस की शुरुआत में लिखा है कि यह ऐतिहासिक कदम है। इसका मकसद है कि स्कूल जाने में छात्र खुशी महसूस करें।
 
Bagless दिनों में बच्चों को पसंद की एक्टिविटी चुनने की आजादी होगी। बच्चे को पंचायत ऑफिस, गांव के मेले, बैंक, पार्क, एजुकेशनल टूर, फील्ड विजिट, महिला थाना, दफ्तर समेत कई जगहों पर विजिट के लिए ले जाया जाएगा। इन दिनों के लिए कोई नंबर या ग्रेडिंग भी नहीं होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News