मवेशी तस्करी मामला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल, बेटी के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 07:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर कथित मवेशी तस्करी से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल, उनकी बेटी सुकन्या और अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया। एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश रघुबीर सिंह के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दायर की, जिन्होंने आगे की कार्यवाही के लिए आठ मई की तारीख तय की।

न्यायाधीश ने ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा को आरोपपत्र की प्रति अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या मंडल के वकील को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अनुब्रत और सुकन्या मंडल दोनों इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी अनुब्रत मंडल को इससे पहले भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी घोटाला मामले में आसनसोल जेल में बंद अनुब्रत को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News