मनीलॉन्ड्रिंग मामले में अब ED ने एनसीपी विधायक हसन मुशरिफ को किया तलब, अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 09:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के विधायक हसन मुशरिफ को उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ एक मनीलॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुशरिफ को अगले सप्ताह मुंबई में ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है ताकि मनीलॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जा सके। ईडी ने जनवरी में मुशरिफ से जुड़े अनेक परिसरों में तलाशी ली थी। पिछले कुछ दिन में कोल्हापुर और अन्य जगहों पर नये सिरे से तलाशी की गयी।

मनीलॉन्ड्रिंग मामला राज्य में मुशरिफ से जुड़ी कुछ चीनी मिलों के परिचालन में कथित अनियमितताओं में जांच से संबंधित है। इनमें सर सेनापति सांताजी घोरपड़े शुगर फैक्टरी लिमिटेड भी है जिससे उनके तीन बेटे जुड़े हैं। मुशरिफ (68) कोल्हापुर की कागल सीट से राकांपा के विधायक हैं। वह राकांपा के उपाध्यक्ष भी हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने 2021 में आरोप लगाया था कि पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री मुशरिफ अपने परिवार के सदस्यों और कंपनियों के माध्यम से ‘बेनामी' संपत्ति अर्जित कर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। तब राकांपा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News