ED ने रॉबर्ट वाड्रा केस की जांच कर रहे ऑफिसर को हटाया, नए अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश में कथित अवैध संपत्तियां खरीदने से जुड़े एक धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के केस की जांच कर रहे एक ऑफिसर को बदल दिया है। वाड्रा के केस की जांच अब आयकर विभाग से आए एक ऑफिसर को सौंपी गई है। दरअसल वाड्रा के केस की जांच कर रहे राजीव शर्मा कई दिन से छुट्टी पर चल रहे थे ऐसे में उनकी जगह महेश गुप्ता को जांच ऑफिसर बनाया गया है। हालांकि ईडी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को वाड्रा फिर से प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। वाड्रा पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे इंडिया गेट के पास एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। बता दें कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को इलाज के लिए वदेश जाने की अनुमति दे दी। हालांकि कोर्ट ने वाड्रा को लंदन जाने के अनुमति नहीं दी। वे अमेरिका और न्यूजीलैंड इलाज के लिए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News