ईडी ने पीएफआई के बैंक खातों को कुर्क किया, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और एक संबद्ध संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन के कम से कम 33 बैंक खातों को कुर्क किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। खातों में 68 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है। अधिकारियों ने कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएफआई के 23 खाते हैं, जिनमें 59,12,051 रुपये हैं और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 10 खातों में 9,50,030 रुपये हैं। इस्लामिक संगठन का गठन 2006 में केरल में हुआ था और इसका मुख्यालय दिल्ली में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News