ED ने पूर्व MUDA कमिश्नर दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार, लगे हैं ये संगीन आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) के पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार को MUDA मामले में पूछताछ के लिए ED ने तलब किया है। दिनेश कुमार को आज ED के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी किया गया था। पूछताछ के लिए आए दिनेश कुमार से पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ED जल्द ही उन्हें एक न्यायाधीश के समक्ष पेश कर सकता है।
मैसूर में गिरफ्तार किए गए दिनेश कुमार को ED बेंगलुरु ला रहा है। ED पहले ही उनकी संपत्ति कुर्क कर चुका है। पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार पर अवैध रूप से भूमि आवंटन का आरोप है। इसलिए, राज्य सरकार ने आज लोकायुक्त अधिकारियों के अनुरोध पर जाँच की अनुमति दे दी। इस बीच, ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ED ने पहले कहा था कि यह साबित हो गया है कि दिनेश कुमार ने अवैध धन का हस्तांतरण किया है। उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार करके और भूमि का पुनर्वितरण करके लाभ उठाया है। ED ने पहले कहा था कि ऐसे दस्तावेज मौजूद हैं जो दर्शाते हैं कि उन्होंने पैसे लेकर संपत्ति अर्जित की है।
दिनेश कुमार 2022 में एमयूडी के आयुक्त चुने गए थे। इसके बाद उन पर एमयूडी में 50:50 के अनुपात में सीटें आवंटित करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उनका तबादला कहीं और कर दिया गया था। उन्होंने हावेरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का पदभार ग्रहण कर लिया था। यह भी काफी चर्चा का विषय रहा था।