JNU और जामिया आंदोलन पर रामदेव बोले, जिन्ना की आजादी वाले नारे लगाना गद्दारी है

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों तथा राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में पिछले 40 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किए जा रहे आन्दोलन को समाप्त करने पर जोर देते हुये कहा कि छात्रों का काम प्रतिभा निखारना है। स्वामी रामदेव ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आन्दोलन करना राजनीतिक दलों का काम है और हिंसा ,अराजकता फैलाना और अन्दोलन करना छात्रों का काम नहीं हैं। छात्रों का कार्य प्रतिभा निखारना और चरित्र निर्माण करना है। छात्रों को देश के विकास में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए।  योग गुरु ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह की आजादी के नारे तो ठीक हैं लेकिन जिन्ना की आजादी के नारे देश के साथ धोखा एवं गद्दारी के समान है । 


PunjabKesari

स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बारबार स्पष्ट किया है कि यह नागरिकता छीनने का कानून नहीं है बल्कि पड़ोसी देशों से धार्मिक आधार पर प्रताड़ति होकर देश में आये अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग नागरिकता को लेकर देश में भय का वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं । इस देश के मुसलमानों का उतना ही अधिकार है जितना अन्य लोगों का। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक , मजहबी लोग तथा विदेशी ताकतें देश में घृणा और विद्वेष पैदा करना चाहती हैं जो खतरनाक है । इससे दुनिया में देश की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि वह देशभक्त मुसलमानों का सम्मान करते हैं लेकिन कुछ मुसलमान प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की कब्र खोदने की बात कर रहे हैं । यह मुस्लिम समाज की विचारधारा नहीं है बल्कि कुछ सिरफिरे लोग ऐसा कर रहे हैं । इस्लाम के बड़े नेताओं को इसका विरोध करना चाहिए ।  

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 2024 तक देश में शासन करनेे का जनादेश मिला है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदला नहीं जा सकता है । विपक्षी दलों को सरकार की नीतियों का विरोध करने तथा उनके खिलाफ आन्दोलन करने का अधिकार है । उन्होंने कहा कि यह देश जितना मोदी का है उतना ही विपक्ष का भी है । देश के समक्ष गरीबी , बेरोजगारी , गहंगाई , अशिक्षा आदि बड़ी समस्यायें हैं और इसे समाप्त करना सामूहिक जिम्मेदारी है । विपक्ष को राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News