भारत में आर्थिक वृद्धि तो हो रही है, रोजगार के अवसर नहीं बढ़ रहे : चिदंबरम

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा कि पकोड़ा बेचना एक तरह का रोजगार है। चिदंबरम ने दावा किया कि भारत में वास्तव में आर्थिक वृद्धि तो हो रही है लेकिन रोजगार के अवसर नहीं बढ़ रहे हैं।

चिदंबरम ने कई ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार को ‘‘समझ नहीं आ रहा’’ कि रोजगार कैसे सृजित किया जाए। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि ‘‘सरकार रोजगार सृजन के बारे में बेतुके दावे करके हमारे ‘कॉमनसेंस’ पर हमला कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि पकोड़ा बेचना भी एक रोजगार है। उस तर्क से तो भीख मांगना भी रोजगार है। चलिए जीने के लिए भीख मांगने के लिए बाध्य गरीब या विकलांग व्यक्तियों को भी रोजगार वाले व्यक्तियों के तौर गिन लेते हैं। सच्चाई यह है कि भारत ने तीन वर्ष में मामूली आर्थिक वृद्धि की है लेकिन रोजगार के अवसर नहीं बढ़े हैं, सरकार को समझ में नहीं आ रहा कि रोजगार का सृजन कैसे करना है।’’

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि 2017-2018 में 70 लाख नए रोजगार के दावे की दो विद्वानों ने हवा निकाल दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें है कि भविष्य निधि में योगदान देने वाले सदस्यों की संख्या जुलाई 2017 में 462 लाख से कम होकर सितम्बर 2017 में 438 लाख हो गई। उन्होंने कहा कि नौकरी पर चर्चा के दौरान नौकरी और स्वरोजगार के बीच अंतर रखना महत्वपूर्ण है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News