केजरीवाल पर टिकट बेचने के आरोप की जांच कराए चुनाव आयोग : भाजपा

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली पश्चिम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट बेचने के आरोपों की जांच करने तथा इस मामले में तुरंत कारर्वाई करने की मांग की है। 

PunjabKesari

भाजपा दिल्ली प्रदेश इकाई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली पश्चिम लोकसभा सीट से आप पार्टी के प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ के पुत्र उदय जाखड़ ने अपने पिता पर केजरीवाल को चुनाव टिकट देने के लिए छह करोड़ रुपए देने के आरोप लगाए हैं। 

PunjabKesari

आरोपों में कहा गया है कि जाखड़ ने आप पार्टी का लोकसभा टिकट लेने के लिए केजरीवाल और श्रम मंत्री गोपाल राय को छह करोड़ रुपए चुकाए हैं। भाजपा नेता ने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री है इसलिए ये आरोप गंभीर हो जाते हैं। चुनाव आयोग को इस संबंध उचित एवं तुरंत कारर्वाई करनी चाहिए। इस बीच बलबीर सिंह जाखड़ ने इन आरोपों को गलत बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News