EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्ली/भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग (EC) ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। कमलनाथ पर 2019 के लोकसभा चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप है। कमलनाथ इससे पहले मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग के निशाने पर थे। आयोग ने कार्रवाई करते हुए उनका नाम स्टार प्रचारकों से हटा दिया था। आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी।

कमलनाथ उपचुनाव के दौरान बीजेपी नेता इमरती देवी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए थे। चुनाव आयोग ने कमलनाथ से जवाब मांगा था। कमलनाथ ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नसीहत भी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News