EC ने 27 अगस्त बुलाई सर्वदलीय बैठक, चुनाव सुधार पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 11:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की बैठक बुलाई है। यह बैठक 27 अगस्त को बुलाई गई है। चुनाव प्रक्रिया पर पिछले काफी समय से राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं।

PunjabKesari

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने निकट भविष्य में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों चुनाव एक साथ कराने के लिए कानूनी ढांचा स्थापित किए जाने की जरूरत है।

PunjabKesari

बात दें कि हाल के दिनों में ऐसी अटकलें थीं कि इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में निर्धारित विधानसभा चुनावों को टाला जा सकता है। और उन्हें अगले साल मई-जून में होने वाले आम चुनावों के साथ कराया जा सकता है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 15 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 5 जनवरी, सात जनवरी और 20 जनवरी 2019 को पूरा होगा, जब रावत लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कोई संभावना नहीं।

PunjabKesari  
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News