राजनीतिक दलों के साथ EC की बैठक खत्म, कुछ पार्टियों ने EVM पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव सुधारों पर विचार-विमर्श के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से आज बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों को ईवीएम और वीवीपीएटी से दिक्कत है। आयोग उनकी मांगों पर विचार करेगा। वहीं कुछ पार्टियों ने कहा कि मतपत्र पर वापस जाना ठीक नहीं क्योंकि यह बूथ कैप्चरिंग वापस लाएगा। चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने सभी दलों के विचार और समस्यों को सुना है। हमारी पूरी कोशिश है कि हम सभी का सकारात्मक हल निकालें।

PunjabKesari
बता दें कि आयोग ने इस बैठक के लिए सात पंजीकृत राष्ट्रीय दलों और 51 क्षेत्रीय दलों को आमंत्रित किया था। बैठक में मतदाता सूचियों की पारदर्शिता, राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च को सीमित करने तथा खर्च की ऑडिट रिपोर्ट निर्धारित समय पर पेश करने जैसे मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
PunjabKesariबैठक में पोस्टल वोट को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से भेजने और विकलांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक शामिल किए जाने के बारे में राजनीतिक दलों की राय भी जानी गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News