आसानी से हैक हो रहे वॉट्सऐप अकाउंट, नया तरीका आया सामने
punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 07:58 PM (IST)
नेशनल डेस्कः इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को दुनियाभर में डेढ़ अरब से ज्यादा लोगो यूज करते हैं। इस ऐप का नया फीचर हो या फिर खामी, इससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित होते हैं। इन दिनों वॉट्सऐप हैक करने का एक नया तरीका सामने आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में वॉट्सऐप अकाउंट हैक हुआ, जिसकी वजह से वहां की सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने देशभर में सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। ZDNet के मुताबिक, इजराइल नेशनल साइबर सिक्योरिटी अथॉरिटी ने नए तरह के वॉट्सऐप हैकिंग के तरीके को लेकर आगाह किया है।
इस नए तरीके में हैकर टेलीकॉम प्रोवाइडर के वॉयसमेल का यूज करता है, जिन यूजर्स के फोन नंबर पर वॉयसमेल एक्टिवेटेड होता है, उनके फोन खते में हों, क्योंकि वो अपना डिफॉल्ट पासवर्ड नहीं बदलते हैं और अधिकतर यूजर्स का पासवर्ड 0000 या 1234 होता है। वॉट्सऐप अकाउंड हैक होने की उम्मीद तब अधिक रहती है, जब हैकर किसी यूजर के वैध फोन नंबर के जरिए अपने फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करने की कोशिश करता है। सिक्योरिटी के लिए वॉट्सऐप की ओर से उस फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) कोड भेजा जाता है।
इजराइल के वेब डेवेलपर बार जिक का कहना है कि इस तरह के अटैक में हैकर वैसे समय में वॉट्सऐप हैक कर सकता है, जब यूजर के पास फोन नहीं होता या रात में सो रहा होता है। हैकर को यूजर का कोड पता नहीं होता है। ऐसे में फेल्ड अटैंप्ट्स के बाद यूजर के बाद वॉयस वेरिफेकेशन के लिए कॉल ऑप्शन होता है। इस प्रक्रिया में वॉट्सऐप सर्विस की ओर से यूजर को कॉल जांची है या यूजर को वन टाइम पासवर्ड (OTP) सुनाई देता है। ऐसे में हैकर यूजर के फोन के पास न होने या यूजर के सोने पर उसने फोन नहीं देखा तो वॉट्सऐप द्वारा भेजा गया वेरिफिकेशन कॉल उसके वॉयसमेल में चला जाता है।