असम में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्वोत्तर राज्य असम में बुधवार को भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिमोलॉजी (NCS) ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजकर 54 मिनट पर असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 मापी गई है। इससे पहले सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

वहीं, पिछले हफ्ते उत्तर भारत के 8 राज्यों में भूकंप के झटके लगे थे। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई थी। गौरतलब है कि चमोली में आई त्रासदी के बाद लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके लग रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News