हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 05:31 AM (IST)

नई दिल्लीः हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि रात नौ बजकर 31 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में स्थित था।
एनसीएस ने कहा, ‘‘शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर 31 मिनट पर आए 3.2 की तीव्रता के भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश के शामली में 29.41 अक्षांश और 77.26 देशान्तर पर पांच किलोमीटर की गहराई पर था।''