Earthquake: आज भूकंप के झटकों से दहल गई भारत की धरती...जोरदार झटकों से लोगों में फैली दहशत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 09:33 AM (IST)
नेशनल डेस्क: आज सुबह भारत के तीन राज्यों में भूकंप के जोरदार झटकों से हड़कंप मच गया। तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सुबह करीब साढ़े 7 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। भूकंप इतना तेज था कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
क्या हुआ?
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों ने घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिलते हुए देखे। भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
कहां-कहां आया भूकंप?
हैदराबाद, हनुमाकोंडा, वारंगल, खम्मम, रंगारेड्डी, भद्राद्रि कोठागुडेम, जग्गैयापेट, मनुगुरु, गोदावरी खानी, भूपालपल्ली, चारला, चिंताकानी, भद्राचलम, विजयवाड़ा, जग्गैयापेट, तिरुवुरु, मंगलागिरी, चेन्नूर, जयपुर मंडल, मंचिरयाला, गम्पलागुडेम में 2 सेकंड के लिए भूकंप महसूस किया गया. लोग अपने घरों और अपार्टमेंटों से बाहर आ गए।
EQ of M: 5.3, On: 04/12/2024 07:27:02 IST, Lat: 18.44 N, Long: 80.24 E, Depth: 40 Km, Location: Mulugu, Telangana.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 4, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/x6FAg300H5
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी का अलर्ट
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की और प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के केंद्र और गहराई का अध्ययन किया जा रहा है।
लोगों की प्रतिक्रिया
सुबह की शुरुआत कर चुके लोग भूकंप के झटकों से परेशान हो गए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी चिंताएं साझा कीं।