Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, घरों और दफ्तरों से बाहर निकले लोग
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 02:28 PM (IST)
नई दिल्ली: बीकानेर में आज (2 फरवरी) दोपहर अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे शहर में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही धरती हिली, लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े। फिलहाल, किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल
भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई है। भूकंप का केंद्र बीकानेर के महासमर क्षेत्र में था और यह धरती की सतह से 10 किलोमीटर गहरे थे। विशेषज्ञों के अनुसार, यह झटके हल्के से मध्यम तीव्रता के हो सकते हैं।
EQ of M: 3.6, On: 02/02/2025 12:58:00 IST, Lat: 27.76 N, Long: 73.72 E, Depth: 10 Km, Location: Bikaner, Rajasthan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 2, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/utGtTH5pu0
किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं
भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए थे, और कई लोग एक-दूसरे को फोन करके अपने हाल-चाल पूछने लगे। हालांकि, किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। बीकानेर के अलावा नोखा और लूणकरणसर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरी तरह से सतर्क रहें।