शख्स ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ई-मित्र संचालक ने लावारिस मिले 10 लाख रुपए वापस लौटाये

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 06:51 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: राजस्थान के चूरू जिले में एक ई-मित्र संचालक ने एटीएम मशीन में लावारिस अवस्था में मिले 10 लाख रुपए लौटा दिये। पुलिस ने ई मित्र संचालक को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूरू के रैगर बस्ती निवासी ई-मित्र संचालक बालकिशन रसगनिया को पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन के पास लावारिस अवस्था में मिले 10 लाख रुपए लौटा दिये।

चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बृहस्पतिवार को रसगनिया को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधिकारी जय यादव ने बताया कि बुधवार को ई-मित्र संचालक बालकिशन रसगनिया कैश जमा कराने पीएनबी के एटीएम मशीन रूम में गए थे। तब उनकी नजर एटीएम मशीन के ऊपर रखे पैकेट पर गई, जिसमें 500 रुपये की 10 गड्डियों के दो पैकेट दिखे।

उन्होंने बताया कि बिना समय गंवाए बालकिशन तुरंत बैंक मैनेजर महेश मेहता के पास गए और उन्हें पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो पता चला कि 10 लाख रुपए की यह रकम चूरू के वाहिद अली का है। कुछ ही घंटों में वाहिद अली भी घबराया हुआ बैंक पहुंच गया और बैंक मैनेजर ने वाहिद के दस्तावेज देख रकम उन्हें लौटा दी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News