School Holiday: सरकार का बड़ा फैसला - 3 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, छुट्टियों का नया शेड्यूल जारी
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश में इस बार दशहरा का त्योहार छात्रों और शिक्षकों के लिए कुछ खास बन गया है। राज्य सरकार ने स्कूलों के अवकाश कार्यक्रम में अहम बदलाव करते हुए छुट्टियों की तारीखों को दो दिन पहले से लागू करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक नए नोटिफिकेशन में लिया गया, जो सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
अब 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्कूल रहेंगे बंद
राज्य के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने इस नए शेड्यूल की जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब स्कूल 22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेंगे। पहले छुट्टियों की शुरुआत 24 सितंबर से होनी थी, लेकिन अब इसे दो दिन पहले कर दिया गया है। इस तरह विद्यार्थियों को कुल 10 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी, जिनमें 2 अक्टूबर को गांधी जयंती भी शामिल है। सभी स्कूल 3 अक्टूबर 2025 से फिर से खुलेंगे।
अकादमिक कैलेंडर में बदलाव की भरपाई
छुट्टियों की तारीखों में बदलाव के कारण पढ़ाई के दो दिन कम हो जाएंगे, लेकिन शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन दो दिनों की पढ़ाई की भरपाई आगामी सत्रों में की जाएगी। स्कूलों को इस नए कैलेंडर के अनुसार सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में दशहरा अवकाश की स्थिति:
कर्नाटक: स्कूल 20 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक रहेंगे बंद
तेलंगाना: छुट्टियां 21 सितंबर से 3 अक्टूबर तक घोषित
तमिलनाडु व केरल में भी स्थानीय स्तर पर दशहरा व नवरात्रि के लिए छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है
छात्रों में उत्साह
त्योहारों का मौसम बच्चों के लिए हमेशा से खास होता है, और अब जब छुट्टियों की शुरुआत पहले हो रही है, तो छात्रों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्रि और दशहरा के दौरान ना सिर्फ धार्मिक गतिविधियां होती हैं, बल्कि कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पिकनिक और यात्रा की भी योजनाएं बनती हैं।