धर्म और सत्य में विश्वास को मजबूत करता है दशहरा, सभी देशवासियों को बधाई: उपराष्ट्रपति धनखड़

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार धर्म व सत्य में विश्वास को मजबूत करता है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एक ट्वीट में धनखड़ के हवाले से कहा कि बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक यह पर्व, धर्म और सत्य में हमारी आस्था को दृढ़ करता है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि यह त्योहार देश में शांति, समृद्धि और सौहार्द लेकर आएगा।

तो वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बुधवार को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व विजय का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।

दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री दशहरा के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे और कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा समारोह में भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News