एक गलती और बदल गई दुनिया! कैंसर ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने मरीज का प्राइवेट पार्ट... फिर रिपोर्ट आई तो रह गए दंग

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मेडिकल इतिहास में कई ऐसे मामले आते हैं, जो लंबे समय तक याद रह जाते हैं। ऐसा ही एक विवादित मामला अमेरिका के टेक्सास से सामने आया है। यहां के रहने वाले हर्शेल रॉल्स ब्लैडर कैंसर का इलाज करा रहे थे। लेकिन ऑपरेशन के बाद उन्हें और उनकी पत्नी थेलेमा को एक ऐसी खबर सुनने को मिली, जिसने उनकी दुनिया ही बदल दी। सर्जरी के बाद पत्नी को पहले खुशखबरी दी कि कैंसर खत्म हो गया है, लेकिन कुछ ही पलों में उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने रॉल्स का पेनिस हटा दिया है। यह सुनकर रॉल्स गुस्से से कांप उठे।

मरीज और परिवार का आरोप

रॉल्स और उनकी पत्नी का कहना था कि डॉक्टरों ने कभी चेतावनी नहीं दी कि ऑपरेशन के दौरान ऐसा बड़ा कदम उठाया जा सकता है। थेलेमा ने कहा कि अगर उन्हें पहले से बताया जाता, तो वे सोच-समझकर निर्णय ले सकते थे।

डॉक्टरों ने रखा अपना पक्ष

सर्जनों का दावा था कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें शक हुआ कि कैंसर ब्लैडर से पेनिस तक फैल गया है, इसलिए उन्होंने तुरंत पेनिस हटाने का निर्णय लिया। हालांकि पैथोलॉजी रिपोर्ट में बाद में पता चला कि पेनिस का टिश्यू पूरी तरह कैंसर-फ्री था। इस मामले में दो डॉक्टरों, जॉन एस. ड्राइडन और फरीद खौरी, पर लापरवाही का आरोप लगा। उन्होंने किसी भी गलती को मानने से इनकार किया। उनके वकील जोएल स्टीड का कहना था कि रॉल्स को पहले ही बताया गया था कि अगर कैंसर फैलता है, तो पेनिस हटाना पड़ सकता है। स्टीड ने आगे कहा कि सर्जरी के दौरान दोनों डॉक्टरों ने ऐसा टिश्यू देखा, जिससे उन्हें लगा कि कैंसर फैल चुका है। उनका मकसद मरीज की जान बचाना था।

यह भी पढ़ें - इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को 60 साल से पहले ब्रेन स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

रॉल्स ने उठाया कानूनी कदम

रॉल्स ने Clinics of North Texas पर मेडिकल नेग्लिजेंस का मुकदमा दायर किया। हालांकि, यह मामला 2003 में ट्रायल से पहले ही कोर्ट के बाहर सुलझा लिया गया। इस घटना ने मेडिकल नेग्लिजेंस, पेशेंट कंसेंट और डॉक्टरों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें - दशहरा के बाद लगातार दूसरे दिन सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें दिल्ली समेत बारी शहरों में क्या है रेट


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News