शक के चलते शख्स ने अपनी सास को दी दर्दनाक मौत, टेम्पो में बैठकर लगा दी आग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के मुलुंड इलाके में 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने टेम्पो (वाहन) में आग लगाकर अपनी सास को कथित तौर पर मार डाला। इसी दौरान जल जाने से उसकी भी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की सास टेम्पो में बैठी थी।

आरोपी को सास पर था शक
नवघर पुलिस थाने के एक अधिकारी के बताया कि मृतक कृष्णा दाजी अश्तांकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना सोमवार को हुई थी। मृतक की सास बाबी दाजी उसेरे 72 वर्ष की थी। पुलिस ने बताया कि अश्तांकर टेंपो (वाहन) चालक था और छह महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर बोरिवली में एक मरीज की देखभाल के लिए बतौर केयरटेकर रहने चली गई थी। उसका बेटा और विवाहित बेटी भी अन्यत्र रहते थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अश्तांकर को शराब की लत थी और वह अकेले रहने से व्यथित था। उसे शक था कि उसकी सास ने ही उसकी पत्नी को अलग रहने के लिए उकसाया था।

सास को आंखों की सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाने वाला था आरोपी
मृतका के बेटे के अनुसार, अश्तांकर सोमवार को अपनी सास को आंखों की सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाने वाला था। टेंपो में सवार होने के बाद उसने वाहन का पिछला द्वार बंद कर दिया और महिला पर किसी भारी वस्तु से हमला करने के बाद आग लगा दी। छोटी जगह होने के कारण अश्तांकर खुद भी आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वाहन का शटर तोड़ा गया और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News